इन शेयरों में खबरों के चलते होगा तगड़ा एक्शन

InterGlobe Aviation: को-फाउंडर राकेश गंगवाल और Chinkerpoo Family Trust अपनी 3.1% हिस्सेदारी बेचेंगे. यह सौदा लगभग 7 हजार करोड़ का होगा और बाजार भाव से 4% डिस्काउंट पर होगा.

Dr Reddy’s Laboratories: कंपनी को अपने DRHL के साथ हुए मर्जर से जुड़े इनकम टैक्स रीअसेसमेंट मामले में तेलंगाना हाईकोर्ट से अंतरिम राहत मिली है.

SBI Cards: एसबीआई कार्ड और फ्लिपकार्ट ने मिलकर एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस कार्ड पर Myntra पर 7.5% तक और Flipkart, Shopsy और Cleartrip पर 5% तक कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा कुछ खास ब्रांड्स पर अतिरिक्त फायदे भी मिलेंगे.

Tata Consultancy Services: TCS ने अमित कपूर को Chief AI & Services Transformation Officer नियुक्त किया है. वे नई ग्लोबल AI यूनिट का नेतृत्व करेंगे, जिसका उद्देश्य इनोवेशन, AI सॉल्यूशंस और दुनिया भर में साझेदारियों को बढ़ावा देना है.

Oil India: Oil India और BPCL ने मिलकर अरुणाचल प्रदेश में गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क विकसित करने के लिए एक संयुक्त उद्यम (JV) बनाया है. इसमें CNG स्टेशन और घरों, बिजनेस व इंडस्ट्री को PNG सप्लाई शामिल होगी.

Biocon: Biocon Pharma को US FDA से Sitagliptin टैबलेट्स (25mg, 50mg और 100mg) के लिए अस्थायी मंजूरी मिली है. यह दवा टाइप 2 डायबिटीज़ मरीजों में शुगर कंट्रोल के लिए डाइट और एक्सरसाइज के साथ दी जाती है. इससे कंपनी का दवा पोर्टफोलियो और मज़बूत होगा.

Zuari Industries: कंपनी ने मई के महीने में पिछले वित्त वर्ष के लिए एक रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया था. आज इस डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित की गई है. कंपनी के मुताबिक डिविडेंड के लिए 17 सितंबर की रिकॉर्ड डेट तय की गई है. इस डिविडेंड पर एजीएम में मंजूरी ली जाएगी जो कि 24 सितंबर को होगी. मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड का भुगतान होगा.

By Purbalee Dutta