आवास योजना के तहत कटमनी लेने का आरोप , लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

126

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में आवास योजना के तहत घर मुहैया कराने के नाम पर तृणमूल युवा नेता द्वारा रात के अँधेरे में लोगों से कटमनी लेने को लेकर इलाके में भारी तनाव देखा गया।घटना के प्रकाश में आने के बाद शनिवार देर रात मालदा के हरिशचंद्रपुर एक नंबर ब्लॉक के हरिशचंद्रपुर पंचायत के बाईसा रामनगर इलाके में लोगों ने तृणमूल नेता का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने लगाए। इधर तृणमूल नेता द्वारा कटमनी लेने की खबर मिलते ही स्थानीय भाजपा नेता भी मौके पर पहुंचे हालाँकि लोगों ने उनपर भी कटमनी लेने का आरोप लगाते हुए उनका विरोध किया। हालाँकि आरोपी तृणमूल युवा नेता सोनू भास्कर ने आवास योजना के तहत लोगों से घर दिलाने के नाम पर कटमनी लेने के आरोपों को खारिज कर दिया। जानकारी के अनुसार आवास योजना के तहत घर दिलाने के नाम पर आरोपी तृणमूल नेता सोनू भास्कर अतुल दास नामक एक व्यक्ति से कटमनी लेने कल रात उनके घर पहुंचे थे। बताते चले अतुल दास के नाम से आवाज योजना के तहत घर अलॉट हुआ है। उन्होंने घर बनाने का काम शुरू भी कर दिया है. इधर उन्होंने आरोप लगाया कि कल रात में तृणमूल युवा नेता उनके घर पहुंच कर उनसे 10000 रूपये कटमनी की मांग की.