आर्थिक तंगी से परेशान एक व्यक्ति ने पत्नी व तीन बेटियों के साथ की आत्महत्या , आग में जलकर सभी की मौत

154

  कोरोना के मद्देनजर राज्य भर में जारी आंशिक लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए चुके एक व्यक्ति ने आर्थिक तंगी से परेशान  होकर पत्नी और तीन बेटियों के साथ खुद को आग लगा ली। उत्तर दिनाजपुर जिले के हेमताबाद थाना क्षेत्र के बिष्णुपुर ग्राम पंचायत के भरतपुर गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मचा है . जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात परिवार के सभी सदस्य  खाना खाकर सोने चले गए .  कुछ देर बाद राम भौमिक ने बंद कमरे में मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। आग में जलकर राम भौमिक (40), उसकी पत्नी शंकरी भौमिक (32), बेटी परना भौमिक (7) और सरस्वती भौमिक (4) की मौत हो गई। रायगंज के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 12 साल की बच्ची रानी भौमिक की जलने से मौत हो गई. घटना से इलाके में भारी अशांति और मातम छा गया है। घटना की खबर मिलते ही हेमताबाद पुलिस आज सुबह मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रायगंज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज कर घटना की जाँच शुरू कर दी है.