आरक्षण समेत विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय जनता ओबीसी मोर्चा ने निकाली रैली, एसडीओ को दिया ज्ञापन

106

भारतीय जनता ओबीसी मोर्चा की ओर से सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर जलपाईगुड़ी में एक रैली निकाली गई।  रैली विभिन्ना मार्गों की परिक्रमा करते हुए महकमा शासक कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई।  इन मांगों को लेकर संगठन की ओर से आज महकमा शासक को एक ज्ञापन भी दिया गया।  ज्ञापन में मुख्य रूप से संगठन के नेताओं ने पश्चिम बंगाल में ओबीसी के तहत  आने वाले लोगों को 27% आरक्षण देने की मांग की.   भारतीय जनता ओबीसी मोर्चा के जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष मानिक चंद्र देवनाथ ने बताया कि आरक्षण समेत कुल 8 सूत्री मांगों को लेकर आज महकमा शासक  को ज्ञापन दिया गया।  उन्होंने कहा ज्ञापन में आरक्षण के साथ ही राज्य के सभी ओबीसी कैटेगरी के लोगों को समान सुविधा प्रदान करने,  नौकरी के क्षेत्र में ओबीसी उम्मीदवारों को 5 सालों की छूट दिए जाने ,ओबीसी श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों का परीक्षा शुल्क माफ किए जाने की मांग की गयी।