आठवीं के छात्र का अपहरण कर हत्या !

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में आठवीं के एक छात्र का अपहरण कर उसकी हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मालदा जिले के रतुआ के परानपुर कालीतला इलाके में इस घटना के बाद व्यापक तनाव देखा जा रहा है। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों के  अनुसार मृत छात्र का नाम अनिक दास  (13 ) है।  वह परानपुर हाई स्कूल के आठवीं का छात्र था. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार गुरुवार शाम  अनिक  के  घर के सामने एक पत्र मिला जिसमे  लिखा गया था कि अनिक  का अपहरण कर लिया गया है। इसके बाद परिवारवालों ने उसकी तलाशी शुरू कर दी। करीब दो घंटे बाद के घर से करीब 25 मीटर दूर एक परित्यक्त मकान में अनिक का शव बरामद किया गया। छात्र की हत्या  खबर मिलते ही वह पुखुरिया थाने की  पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की तहकीकात शुरू कर दी। बताया जाता है कि शव  को बरामद करने मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों के आक्रोश का  सामना  करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने दोषियों की  गिरफ़्तारी  की मांग में पुलिस को सामने जमकर प्रदर्शन किया।  अनिक के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने  घटना के सिलसिले में उसके पड़ोस में रहने वाले चार  लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें  अनिक के क्लासमेट अंशु दास,  उसके दादा लाकि दास ,  उसकी माँ अनीता दास व मेधा दास नामक एक युवती शामिल हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.  

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *