उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में मेला मैदान में भयावह अग्निकांड में पांच घर जलकार राख हो गए। जानकारी के अनुसार इन घरों के लोग काम के सिलसिले में घर से बाहर थे। घर की एक महिला अचानक घर से आग की लपटें निकलती देख चिल्लाने लगी। उसकी चीख पुकार सुनकर आस पासके लोग वहां पहुंचे। इस बीच दमकल कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। स्थानीय लोगों एवं दमकल कर्मियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि आगलगी में पांच घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस्लामपुर फायर बिग्रेड के स्टेशन मास्टर सब्यसाची चट्टोपाध्याय ने बताया कि आग लगने के कारण का सठिक पता अब तक नहीं लग पाया है। हालांकि उन्होंने शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई। आगलगी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आगलगी में लाखों के नुक्सान की आशंका जतायी जा रही है।
आगलगी में पांच घर जलकर राख, लाखों का नुकसान
