आईसीडीएस परीक्षा : भाजयुमो ने नए सिरे से परीक्षा लेने की मांग में दिया धरना

अलीपुरद्वार जिले में रविवार को आईसीडीएस परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र समेत अन्य बदइंतजामी के  खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने सोमवार को जिले के विभिन्न बीडीओ कार्यालय व  डुआर्सकन्या के सामने विरोध प्रदर्शन किया।  ये सभी कल की परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से आज आईसीडीएस की परीक्षा लिए जाने की मांग कर रहे थे। गौरतलब है कि कल अलीपुरद्वार जिले के कई स्कूलों में आईसीडीएस की परीक्षा का आयोजन किया गया, लेकिन अधिकतर परीक्षा केंद्रों में प्रश्न पत्र देर से आने या फिर कम संख्या में प्रश्न पत्र आने के मामले सामने आए. परीक्षा की इस बदइंतजामी के कारण काफी संख्या में महिला परीक्षार्थी नियुक्ति परीक्षा नहीं दे पायी।  इन  अभ्यर्थियों ने इसके खिलाफ कल विभिन्न परीक्षा केंद्रों के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि दोपहर 12:00 बजे परीक्षा शुरू होनी थी  लेकिन 1:00 बजे तक कई सेंटरों में प्रश्न पत्र नहीं पहुंचा। दूसरी ओर कई सेंटरों में कम संख्या में प्रश्नपत्र आए जिससे काफी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे सके। परीक्षा को लेकर इस तरह की अव्यवस्था  के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने सोमवार को कालचीनी ब्लॉक , फालाकाटा ब्लॉक ,अलीपुरद्वार दो नंबर ब्लॉक समेत जिले के विभिन्न ब्लॉक ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया। मोर्चा सदस्यों ने आज डुआर्सकन्या के सामने भी धरने पर बैठे।  भाजयुमो  नेताओं ने सरकार पर महिला परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कल की  परीक्षा रद्द कर  नए सिरे से  परीक्षा लेने की मांग की। 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *