उत्तर 24 परगना के बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट में तीन सालों से ज्वाइंट सीपी के तौर पर तैनात आईपीएस अधिकारी अजय कुमार ठाकुर का तबादला आखिरकार राज्य सरकार ने कर दिया है। उन्हें राज्य सीआईडी में संचालन शाखा का डीआईजी बनाया गया है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए ममता बनर्जी की सरकार ने यह फैसला लिया है। वही सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट में स्पेशल टास्क फोर्स के एसपी आईपीएस अमरनाथ कुमार को अजय कुमार ठाकुर की जगह बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट में उत्तर जोन का ज्वाइंट सीपी नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह भी पश्चिम बंगाल सरकार ने आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था।
आईपीएस अजय ठाकुर का तबादला, सीआईडी के डीआईजी बनाए गए
