आईकोर चिटफंड मामले में राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी का समन

पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को तलब किया है। उन्हें अगले सप्ताह साल्ट लेक के सीजीओ कंपलेक्स स्थित जांच एजेंसी के दफ्तर में हाजिर होने को कहा गया है। इसके अलावा कोलकाता के तृणमूल पार्षद बप्पादित्य दासगुप्ता को भी तलब किया गया है। दोनों की तस्वीरें चिटफंड कंपनी के निदेशकों के साथ हैं और कई बार संस्थान के कार्यक्रम में शिरकत कर चुके हैं। इसी बारे में इनसे पूछताछ होगी।

गौर हो कि करीब 12 साल पहले बाकी चिटफंड कंपनियों के साथ आईकोर ने भी पश्चिम बंगाल में जड़े जमाई थी और अधिक रिटर्न के नाम पर लाखों निवेशकों के रुपये गबन कर गई थी। 2015 में राज्य सीआईडी ने इसकी जांच शुरू की थी और कंपनी के मालिक अनुकूल माइती की पत्नी और दो निदेशकों को गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे जमानत दे दी गई थी। बाद में सीबीआई ने जब चिटफंड मामलों की जांच शुरू की तो आईकोर को भी सूची में शामिल कर लिया और ओडिशा से अनुकूल को धर दबोचा गया।  

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *