सिलीगुड़ी विधानसभा सीट के संयुक्त मोर्चा के सीपीएम प्रत्याशी अशोक भट्टाचार्य अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाके में एक के बाद एक चुनाव प्रचार कर रहे हैं । बुधवार सुबह वे अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार पर निकल पड़े. वे आज सिलीगुड़ी हिंदी हाई स्कूल परिसर में चुनाव प्रचार किया। वे वहां मौजूद लोगों से मिले। उनकी समस्याएं सुनी और चुनाव बाद इसके द्रुत समाधान का भरोसा दिया। इस दौरान अशोक भट्टाचार्य क्रिकेट भी खेलते देखा गया। उन्होंने पीच पर बैटिंग की व कई शॉट लगाए। गौरतलब है सिलीगुड़ी विधानसभा सीट पर उनका मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी शंकर घोष से हैं जो कभी उनके शिष्य हुआ हुआ करते थे। वे सिलीगुड़ी के विधायक व पूर्व मंत्री रह चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर का भी पद संभाला है। दूसरी ओर तृणमूल प्रत्याशी के तौर पर डॉ ओम प्रकाश शर्मा मैदान में हैं।
अशोक भट्टाचार्य ने किया प्रचार , क्रिकेट पीच पर लगाए की शॉट
