चार 7.6 एमएम पिस्तौल, 20 राउंड कारतूस और छह मैगजीनकूचबिहार ,
कूचबिहार जिले की पुलिस ने ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर हथियारों के साथ को गिरफ्तार किया है। कूचबिहार के एसपी देबाशीष धर ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चार 7.6 एमएम पिस्तौल, 20 राउंड कारतूस और छह मैगजीन के साथ तीन लोगों कोगिरफ्तार किया गया है। उन्होंने अबतया कूचबिहार कोतवाली पुलिस को इस महीने की 13 तारीख को कूचबिहार मिनी बस स्टैंड से अवैध हथियार के साथ दिनहाटा निवासी मिठू हुसैन को गिरफ्तार किया तह । उससे पूछताछ के आधार पर दिनहाटा निवासी मोनिरुल इस्लाम और उनके साथी महमूद हक को पुलिस ने गिरफ्तार किया । एसपी ने इन आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि मोनिरुल इन अवैध हथियारों को बिहार के बेगूसराय से मंगाता था और मिठू हुसैन इन हथियारों की सप्लाई में कैरियर का काम करता था। 5,000 रुपये के एवज में मिठू हुसैन इन हथियारों को मोनिरुल इस्लाम के गुप्त ठिकाने में पहुंचा रहा था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस उसे धर दबोचा ।