अलीपुरदुआर में 10 अप्रैल को मतदान , 1706 बूथों में होगी वोटिंग , 8189 चुनाव कर्मी नियुक्त

95

पश्चिम  बंगाल विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया गया है। 27 मार्च से  कुल 8 चरणों में मतदान होंगे। 2 मई को मतगणना होगी। अलीपुरद्वार जिले में कोरोना प्रोटोकॉल्स के मद्देनजर कुल 380 मतदान केंद्र अधिक बनाये गए हैं। इसके साथ ही  जिले में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 1706 हो गयी है।  अलीपुरद्वार जिले के 5 विधानसभा केन्दों  में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए  वोटिंग किये जाएंगे।  पारा मिलिट्री फोर्स की दो कंपनी चुनाव के दौरान बूथों पर मौजूद रहेगी।  जिला चुनाव अधिकारी सुरेंद्र कुमार मीणा ने शुक्रवार देर शाम यह जानकारी दी. गौरतलब है कि शुक्रवार को चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की  तिथियों के ऐलान के बाद देर शाम जिला शासक ने संवाददाता सम्मलेन में यह जानकारी दी। डीएम ने बताया कि 10 अप्रैल को अलीपुरद्वार के 5 विधानसभा  केंद्रों के लिए  मतदान होंगे। कुल 1706 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। मतदान के लिए जिले में कुल 8189 चुनाव कर्मी नियुक्त किए गए हैं.