अलीपुरदुआर में पुलिस व व्यवसाइयों ने चलाया जागरूकता अभियान

85

पूरे राज्य के साथ साथ अलीपुरद्वार जिले में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।  इस बीच बुधवार को फालाकाटा व्यवसायी समिति के पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कोरोना को लेकर लोगों में एक जागरूकता अभियान चलाया।इस पुलिस की ओर से साफ़ कर दिया गया कि बिना मास्क पहने लोगों व बेवजह भीड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ पुलिस ने  व्यापारियों से अनुरोध किया  कि वे मास्क विहीन खरीदारों को सामान न बेचें। टोटो चालकों से लेकर  आम लोगों को भी कोरोना से बचने के लिए नियमित रूप से मास्क पहनने का सलाह दी गयी।  फालाकाटा थाने  के आईसी सनातन सिंह ने  कहा लोगों को स्वास्थ्य नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।  साथ ही उन्होंने कहा नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।