अलीपुरदुआर में चाय पर चर्चा के दौरान भाजपा नेता ने तृणमूल सरकार पर साधा निशाना सरकार का लाइफ टाइम ख़त्म – सायंतन बासु

89

 पश्चिम बंगाल में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस समेत राज्य में तेजी से अपना जनाधार बढ़ा रही भाजपा मतदाताओं को लुभाने में पूरी सिद्द्त से जुट गई है। इसी क्रम में सोमवार को अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा में भाजपा के प्रदेश महासचिव सायंतन बासु ‘चाय पर चर्चा’ के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ आम  लोगों से रूबरू हुए।  आज सुबह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ वे  चाय पर चर्चा के दौरान आम लोगों से बातचीत की व उनकी विभिन्न समस्याएं सुनी। सोमवार सुबह अलीपुरद्वार के फालाकाटा ट्रैफिक मोड़ इलाके में चाय पर चर्चा के दौरान भाजपा महासचिव सायंतन बासु के साथ साथ भाजपा जिला महासचिव दीपक  बर्मन समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।  इस दौरान भाजपा नेता सायंतन बसु ने  राज्य की सत्ताधारी  तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।  सायंतन बसु ने तृणमूल कांग्रेस को चावल चोर ,त्रिपाल चोर, कोरोना टीका चोर कह कर  इसकी कड़ी आलोचना की।  उन्होंने तृणमूल सरकार पर लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने में नाकाम रहे का आरोप लगाया।  साथ ही उन्होने कहा तृणमूल सरकार में राज्य में हिंसा , भ्रस्टाचार बढ़ी है।  फालाकाटा नगरपालिका के संबंध में उन्होंने कहा कि अभी राज्य सरकार कुछ नहीं कर पाएगी। सरकार का लाइफ टाइम खत्म हो गया है।  वह कोमा में है। भाजपा सत्ता में आते ही सारी समस्याएं दूर कर देगी।