अभिनेत्री कंगना की याचिका पर बॉम्‍बे हाइकोर्ट में होगी सुनवाई, FIR रद करने की अपील

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट (kangana ranaut) की याचिका पर सुनवाई करने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें 8 जनवरी, 2021 को दोपहर 12 से 2 बजे के बीच बांद्रा पुलिस स्टेशन में हाजिर होने का आदेश दिया है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि हम इतना कर सकते हैं कि आपको समय दे सकते हैं। हम याचिकाकर्ताओं (कंगना और उनकी बहन रंगोली) को गिरफ्तारी से बचा सकते हैं। उन्हें जनवरी में पुलिस के सामने पेश होने दीजिए। बता दें कि कंगना और उनकी बहन रंगोली ने मुंबई पुलिस की एफआईआर को रद्द करने की अपील की थी। एफआईआर के मुताबिक दोनों बहनों पर धर्म के आधार पर लोगों को भड़काने की कोशिश करने और राजद्रोह के आरोप हैं।

दोनों बहनों के वकील रिजवान सिद्दीकी के अनुसार कंगना और रंगोली ने अपने खिलाफ दायर एफआइआर को खारिज करने के लिए बांबे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस याचिका में उस समन को भी खारिज करने की अपील की गई है जिसमें कंगना और रंगोली को मुंबई पुलिस के सामने पेश होने का आदेश दिया गया था। कंगना और रंगोली के खिलाफ मुंबई पुलिस ने आइपीसी की धारा 153-ए (धार्मिक आधार पर दो समुदायों के बीच नफरत फैलाना), 295-ए (जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना), 124-ए (राजद्रोह) और 34 (साझा इरादा) के तहत एफआइआर दर्ज की है। विगत 17 अक्टूबर को मजिस्ट्रेट जयदेव घुले ने दोनों बहनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने और मामले की जांच का आदेश दिया था।

बता दें कि बीते 9 सितंबर को बीएमसी द़वारा कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस में की गई तोड़-फोड़ को लेकर 27 नवंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट अपना निर्णय सुनाएगा। बीएमसी के अनुसार कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण किया गया था।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *