पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने प्रतिबंधित नशीली गोली याबा टैबलेट की बड़ी खेप बरामद की है। बुधवार को बीएसएफ से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने 3,97,500 रुपये मूल्य के 795 याबा टॅबलेट्स उस समय जब्त किया जब इन टॅबलेट्स को अवैध तरीके से सीमा पार करवाया जा रहा था। इन टॅबलेट्स को उत्तर 24 परगना जिले की सीमा चौकी टेंट पोस्ट बिथारी बाजार से तस्करी के माध्यम से बांग्लादेश ले जाया जा रहा था।
जवानों ने सीमा पर एक पोटला के साथ संदिध व्यक्ति की गतिबिधि को देखा। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने इस तस्कर को चुनौती दी और उसका पीछा किया। जैसे ही तस्कर ने सीमा सुरक्षा बल को देखा तो वह बैग पोटला को छोड़ घने जंगल का सहारा लेते हुए वहां से भागने में सफल रहा। इलाके की सघन तलाशी के दौरान 01 पोटला बरामद हुए जिनमें से 795 याबा टॅबलेट्स मिली।
जब्त किए गए सभी याबा टॅबलेट्स को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए कस्टम कार्यालय तेनतुलिया सौंप दिया गया ।