देश भर के साथ साथ पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर विभिन्न पार्क व पर्यटन स्थलों में दर्शकों का आगमन कम हो रहा है। कुछ दिनों पहले राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशिका में राज्य में अभयारण , राष्ट्रीय उद्यान को बंद रखने का एलान किया गया है। हालाँकि फिलहाल कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सरकारी पार्क व उद्यान खुले हैं। पर कोरोना के कारण काफी कम संख्या में यहाँ लोग पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर इन पार्कों एंव उद्यानों को नियमित सेनिटाइज किया जा रहा है। इसके साथ ही यहाँ मधु भी बेचे जा रहे हैं।