वेतन वृद्धि समेत विभिन्न मांगों को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम के सफाई कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही । दूसरे दिन भी सफाई कर्मियों ने शहर की सफाई नहीं की। शहर के विभिन्न सड़कों पर कचरा बिखरा नजर आ रहा है। जिला अस्पताल समेत विभिन्न सड़कों पर कचरे जमा होने लगे हैं ,जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्क़तें आ रही है। दूसरी ओर आज प्रदर्शन के दौरान सफाई कर्मियों द्वारा कचरे की गाड़ी में तोड़फोड़ के प्रयास करने की भी बात सामने आ रही है। वहीँ अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मियों ने आज शहर के बाघजातिन पार्क के सामने प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं मांगे पूरी नहीं होने पर इन लोगों ने भविष्य में जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। गौरतलब है कि वेतन वृद्धि समेत विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा चुनाव से पहले सिलीगुड़ी नगर निगम के सफाई कर्मी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। बुधवार को सिलीगुड़ी के बाघजातिन पार्क से सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली। इसके साथ ही सड़क पर कचरा फेंक कर अपना विरोध जताया। गुरुवार को दूसरा दिन सफाई कर्मियों का आंदोलन और उग्र होता देखा गया। आज बागजतिन पार्क के सामने सड़कों पर कचरा फेंकने के साथ ही इन लोगों ने शहर के मुख्य मार्ग हिल कार्ट रोड व जिला अस्पताल के सामने सड़क पर कचरा फेंक कर प्रदर्शन किया। सफाई कर्मियों की इस कारगुजारी से राहगीरों को सड़क पर कचरे के बीच जाने जाने को बाध्य होना पड़ रहा है। इतना ही नहीं सफाई कर्मियों ने आज हाथ में झाड़ू , बेलचा , कुदाल आदि ले कर विरोध रैली निकाली। इन लोगों ने कहा मांगे पूरी नहीं होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।