लगातार 6 हफ्तों तक गिरावट के साथ बंद होने के बाद भारतीय शेयर बाजरों में आज 11 अगस्त को शानदार रिकवरी देखने को मिली।
शेयर बाजार में आज की इस तेजी के पीछे 4 अहम कारण रहे-
1. निचले स्तर पर वैल्यू बाइंग
भारतीय शेयर बाजारों में लगातार 6 हफ्तों की गिरावट के बाद आज निवेशक निचले स्तर पर वैल्यू बाइंग करते हुए दिखाई दिए। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा कि मोमेंटम अभी भी नीचे की ओर झुका हुआ है, लेकिन हालिया गिरावट से तकनीकी रिकवरी की संभावना बनी है। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि निकट भविष्य में अमेरिका के साथ व्यापार समझौते से जुड़े अपडेट ही बाजार की दिशा तय करेंगे। ट्रंप ने भारत से आने वाले सामान पर 50% शुल्क लगाया है। इसमें से 25% टैरिफ की दर पहले की लागू हो चुकी है, जबकि बाकी 25 फीसदी टैरिफ आगामी 28 अगस्त से लागू होगा।
2. पॉजिटिव ग्लोबल संकेत
एशियाई शेयर बाजारों के लगभग सभी प्रमुख इंडेक्स सोमवार को हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिए। जापान का शेयर बाजार छुट्टी के कारण बंद था, लेकिन उसके फ्यूचर्स में तेजी देखी गई। वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स भी हल्की बढ़त में थे, जबकि शुक्रवार को डॉव 0.5%, एसएंडपी 500 0.75% और नैस्डैक 1% चढ़कर लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड बंद हुआ था।
3. PSU बैंकों के शेयरों में तेजी
सरकारी बैंकों के शेयरों में सोमवार को अच्छी तेजी देखने को मिली। इस तेजी की अगुआई भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और बैंक ऑफ इंडिया ने की। SBI के शेयर तिमाही नतीजे के बाद 2.2 फीसदी तक उछल गए। इसके अलावा ग्रासिम इंडस्ट्रीज समेत कई दूसरे सेक्टर की कंपनियों में आज उनके मजबूत तिमाही नतीजों के दम पर तेजी देखने को मिली।
4. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
ब्रेंट क्रूड का भाव सोमवार को 33 सेंट गिरकर 66.26 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं WTI क्रूड का भाव 39 सेंट घटकर 63.49 डॉलर पर रहा। पिछले एक हफ्ते में क्रूड का भाव 4% से ज्यादा घटा था। निवेशकों को इस हफ्ते अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेन युद्ध को लेकर होने वाली बातचीत के नतीजों का इंतजार है। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि वे 15 अगस्त को अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे और युद्ध खत्म करने पर बातचीत करेंगे।
