विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाके में खासकर उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में हथियारों की बरामदगी का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में कूचबिहार के माथाभाँगा से तीन आग्नेयास्त्र के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। माथाभांगा एवं सीतलकुची थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर इन बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। माथाभाँगा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्था दोरजी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। माथाभांगा थाने के आईसी विश्वश्रय साकार एवं सीतलकुची थाने के ओसी काजल सरकार भी यहाँ मौजूद थे। संवादाता सम्मेलन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ दोरजी ने बताया कि कल शाम व रात के समय विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने माथांभांगा के छोट केशरी इलाके से विपिन बर्मन एंव माथाभांगा जोरपातकी ग्राम पंचायत इलाके के महबूल अली खंडकार को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। विपिन बर्मन के पास से एक वन शट्टर आग्नेयास्त्र व एक राउंड कारतूस बरामद किया गया जबकि महबूल अली खंडकार के पास से दो आग्नेयास्त्र व 19 राउंड कारतूस बरामद किए गए। गौरतलब है कल रात नहीं नयाहाट इलाके से पुलिस ने 12 ताजा बम बरामद किया। एएसपी सिद्धार्थ दोरजी ने बताया कि हथियार बरामदगी मामले में और कौन-कौन जुड़े हैं जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. साथ ही पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि इतने बड़े पैमाने पर ये हथियार कहां से लाए गए थे और इनका आगे मकसद क्या था। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.