चुनाव आयोग द्वारा चुनाव के एलान के साथ ही पूरे राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी शहर के महत्वपूर्ण इलाके में अभियान चलकर असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है। पुलिस प्रशासन के साथ चुनाव अधिकारियों की टीम भी महत्वपूर्ण मार्गों में नाका चेकिंग कर तलाशी अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को सिलीगुड़ी शहर के जलपाईगुड़ी मोड़ में चुनाव अधिकारियों की टीम पुलिस की मदद से विशेष नाका चेकिंग चलाई। नाका चेकिंग के दौरान सड़क से गुजरने वाले छोटे वाले सभी गाड़ियों की सघन तलाशी ली गयी। गौरतलब है चुनाव अचार संहिता के तहत कोई भी व्यक्ति 49999 से अधिक नगद राशि अपने साथ लेकर यात्रा नहीं कर सकता। इसके साथ ही विदेशी शराब व गांजा समेत अन्य नशीले सामान साम लेकर यातायात पर पाबंदी है।