वाममोर्चा का इतिहास दोहरा रही तृणमूल – दिलीप घोष

124

 वोट बैंक के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को ला रही बंगाल।  वाममोर्चा पश्चिम बंगाल में अपने शासन के दौरान जो किया, तृणमूल कांग्रेस वर्तमान में वही दोहरा रही है। वोट बैंक तैयार करने के लिए बांग्लादेश से काफी संख्या में लोगों को पश्चिम बंगाल में लाये जा रहे हैं जो राज्य एवं देश के लिए काफी हानिकारक है। यह कहना है भाजपा के पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का। वे बुधवार सुबह बांग्लादेश से सटे  फूलबाड़ी बॉर्डर का निरीक्षण कर रहे थे। आज सुबह अपने समर्थकों के साथ दिलीप घसोह फूलबाड़ी  स्थित इंडो बांग्ला बॉर्डर का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान वे  सीमा पर तैनात बीएसएफ अधिकारियों के साथ सौजन्यमूलक साक्षात्कार किया। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में श्री घोष ने कहा कि राज्य सरकार बॉर्डर इलाके में  कई स्थानों में कटीले तार नहीं लगाने दे रही है।.इसका मुख्य कारण है कि बांग्लादेश से काफी संख्या में घुसपैठियों को बंगाल में लाकर उसे  वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जाए। इसके साथ ही रोहिंगिया की भी अवैध रूप से घुसपैठ जारी है।  उन्होंने कहा अगर बॉर्डर इलाके में कटीले तार लगाए जाए तो इन घुसपैठियों का आगमन कम होगा।  दिलीप घोष ने कहा  राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद बॉर्डर इलाके के सभी स्थानों में कटीले तार लगाए जाएंगे।