रायगंज में भाजपा व तृणमूल समर्थकों में भिड़ंत ,भाजपा ने थाने का किया घेराव

121

उत्तर नागपुर जिले के रायगंज में कल रात भाजपा के  ‘आर नोय अन्याय’ कार्यक्रम के दौरान तृणमूल समर्थकों द्वारा हमले किए जाने की घटना को लेकर इलाके में भारी तनाव देखा गया। रायगंज नगरपालिका के  22 नंबर वार्ड में कल रात इस घटना के खिलाफ भाजपा समर्थकों ने रायगंज थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।  दुसरी ओर तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के इस आरोपों  को खारिज कर दिया है। जानकारी के अनुसार कल देर शाम को रायगंज नगरपालिका के 22  नंबर वार्ड के शमशान कॉलोनी इलाके में भाजपा समर्थक ‘आर नोय अन्याय ‘ के तहत  जनसंपर्क अभियान चला रहे थे। दूसरी ओर इसी इलाके में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस समर्थक द्वारे सरकार अभियान को लेकर घर घर लोगों से मिल रहे थे।  भाजपा ने आरोप लगाया कि इसी दौरान तृणमूल समर्थित बदमाशों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया। उसके साथ मारपीट की गयी। घटना के बाद भाजपा के  जिला अध्यक्ष विश्वजीत आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शहर में रैली निकाली और रायगंज थाने का घेराव किया। श्री लाहिरी ने आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं किये जाने तक जोरदार अंदोलन की चेतवनी दी है। दूसरी ओर तृणमूल ने भाजपा के आरोपों को खारिज कर दिया है। 22 नंबर वार्ड के पार्षद तपन दास लाल दास ने बताया कि भाजपा झूठी बयानबाजी व दिखावा कर रही है.