‘मैत्री’ और ‘बंधन’ के बाद भारत – बांग्लादेश के बीच दौड़ेगी एक और ट्रेन

भारत-बांग्लादेश के बीच संपर्क और प्रगाढ़ करने  के उद्देश्य से दोनों देशों के बीच एक और ट्रेन चलाए जाने का फैसला लिया गया है। भारत-बांग्लादेश के बीच ‘मैत्री’ और  ‘बंधन’ नामक दो  ट्रेनों के बाद अब एक और ट्रेन  चलायी जाएगी। नई  ट्रेन चलने से दोनों देशों के पर्यटन उद्योग को नई उच्चाई मिलने की संभावना जताई जा रही है। 26 मार्च से एनजेपी से ढाका के लिए नई ट्रेन रवाना होगी। जल्द ही नई ट्रेन का नामकरण किया जाएगा। इसके साथ ही ट्रेन के टिकट के मूल्य भी जल्द ही निर्धारित किये जायेंगे। दोनों देशों के रेलवे अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बैठक की. गौरतलब है कि पहले दोनों देशों के बीच मैत्री व बंधन नामक दो ट्रेने चल रही हैं। अब पर्यटन उद्योग के विस्तार के लिए दोनों देशों के बीच एक नई ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। दोनों देशों के रेल मंत्रालय को उम्मीद है कि नई ट्रेन के आवागमन से दोनों देश के पर्यटन उद्योग को नया आयाम मिलेगा। बुधवार को एनजेपी  स्टेशन  में बांग्लादेश के डीआरएम  मोहम्मद सहिद उल इस्लाम और कटिहार के डीआरएम रविंद्र कुमार वर्मा एवं सियालदह के  डीआरएम शैलेंद्र पि सिंह के बीच इस बारे में एक बैठक हुई।  बैठक के बाद दोनों देशों के रेलवे अधिकारियों ने बताया कि नई ट्रेन का आवागमन 10 मार्च से शुरू होगा ।  9 घंटे नॉनस्टॉप सफर के बाद  ट्रेन एनजेपी से ढाका पहुंचेगी।  सप्ताह में सोमवार और बृहस्पतिवार को नई ट्रेन का परिचालन होगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि नए ट्रेन के आवागमन से दोनों देशों की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *