मुख्य चुनाव आयुक्त ने असम एंव पश्चिम बंगाल में बड़ी मात्रा में नकदी एंव मादक पदार्थों की बरामदगी पर जतायी चिंता

कूचबिहार में  भाजपा नेता की रहस्यमय मौत की जाँच के लिए मौके पर जा सकता है चुनाव आयोग का प्रतिनिधिमंगल, चुनाव आयोग  पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के  दिनहाटा में  भाजपा कार्यकर्ता की रहस्यमय मौत के बारे में छानबीन कर रहा है। इसके साथ ही चुनाव आयोग  दार्जिलिंग पार्वत्य इलाके में गोजमुमो ने विमल  गुरुंग के साथ कई अन्य  गोजमुमो नेताओं के बारे में जानकारी ले रहा है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बुधवार को सिलीगुड़ी के सुकना के पास एक होटल में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कही।  गौरतलब है मंगलवार को चुनाव आयोग का फूल बैंच  चुनाव संबंधी मुद्दों पर उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के जिला अधिकारियों एवं  पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के साथ चुनाव अधिकारी  सुदीप जैन, सुशील चंद्र और राजीव कुमार सहित छह  सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को  संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित थे।  संवाददाताओं से बातचीत में मुख्य चुनाव  आयुक्त ने कहा कि वे उत्तर बंगाल में हर निर्वाचन क्षेत्र पर नजर रख रहे थे। उन्होंने कहा  प्रत्येक जिले में संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर उन पर अतिरिक्त निगरानी का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा  पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर मतदान केंद्रों में कोरोना प्रोटोकाल के नियमों  करते हुए मतदान किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा इस बार सिविक वॉलंटियरों को चुनाव कार्यों में नहीं  लगाया जायेगा . मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने असम एंव  पश्चिम बंगाल में पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों एवं पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में नकदी एंव  मादक पदार्थों की बरामदगी पर चिंता जतायी। साथ ही उन्होंने कहा चुनाव आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल कूचबिहार  के दिनहाटा में एक भाजपा कार्यकर्ता की रहस्यमय मौत की जांच करने के लिए मौके पर जा सकता है। चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि पूरी घटना पर एक रिपोर्ट जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोग को भेजी गई है ।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *