मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 10 फ़रवरी को मालदा में जनसभा करेंगी

109

विधानसभा चुनाव से पूर्व 10 फरवरी को तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मालदा जिले में चुनावी सभा को संबोधित करेगी। गौरतलब है कि चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं किए जाने के बावजूद सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. तृणमूल कांग्रेस सूत्रों के अनुसार 10 फरवरी को पार्टी सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मालदा शहर के युवा आवासन संलग्न मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगी। इस बीच मुख्यमंत्री की सभा की तैयारी शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री की सभा को लेकर  रविवार रात मालदा शहर स्टेशन रोड स्थित तृणमूल कार्यालय में जिला नेतृत्व के बीच एक अहम बैठक हुई। इसके बाद सोमवार सुबह से ही तृणमूल  कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर तैयारियां जोरों पर देखी जा रही है।  तृणमूल कांग्रेस  सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री की जनसभा में लाखों लोगों का जमावड़ा करने का लक्ष्य रखा गया है।  तृणमूल कांग्रेस के जिला मुख्यपत्र शुभमय बसु ने बताया 10 फ़रवरी को मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर मालदा  के डीएसएस  मैदान में उतरेगा। यहाँ से वे पास स्थित जनसभास्थल पहुंचेगी।