मालदा में स्वास्थ्य कर्मियों के बाद आज पुलिसकर्मी व सिविक वॉलंटियरों को कोरोना की वैक्सीन दी गयी। बृहस्पतिवार को चांचल थाने के पुलिस कर्मियों के साथ-साथ सभी सिविक वॉलंटियरों को कोरोना के टीके दिए गए। गौरतलब है कोरोना से लड़ाई में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ पुलिस कर्मी भी पहली पंक्ति में थे। स्वाथ्य कर्मियों को कोरोना के टीके दिए जाने के बाद आज से पुलिस कर्मियों एंव सिविक कर्मियों को वैक्सीन। चांचल थाने के पुलिसकर्मी एवं सिविक वॉलिंटियर कोरोना के टीके दिए गए। बताते चले महकमा पुलिस अधिकारी शुभेंदु मंडल एंव चांचल थाने के आइसी सुकुमार ठोस को पहले कोरोना की वैक्सीन दी गयी। दोनों फिलहाल स्वास्थ्य है। महकमा पुलिस अधिकारी शुभेंदु मंडल ने बताया कि लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज पुलिसकर्मियों को कोरोना के टीके दिए गए। उन्होंने कहा आज चांचल थाने के सभी पुलिसकर्मी एवं सिविल वालंटियर को कोरोना के टीके दिए गए. वे सभी स्वस्थ है।