मालदा में दो ट्रकों की सीधी टक्कर में एक की मौत, चार घायल

122

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। बुधवार सुबह मालदा थाने के बाईपास इलाके में 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात को काबू करने में जुट गयी।   शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मालदा थाने की पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है.  घायलों को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की शिनाख्त आजाद शेख  (19 ) के रूप में की गई है। वह ट्रक  का खलासी था और मुर्शिदाबाद  जिले के समशेरगंज इलाके का रहने वाला था। बुधवार सुबह मालदा के गाजोल इलाके के एक पोल्ट्री फार्म से मुर्गी लादकर  यह ट्रक मुर्शिदाबाद जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे सीमेंट लदे एक  ट्रक के साथ टकरा गया।   हादसे में  मुर्गी लदे ट्रक के खलासी आजाद शेख  की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद ट्रक में लदे मुर्गे के लूटपाट की भी बात कही जा रही है। इधर हादसे की खबर मिलते ही मालदा  थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात को काबू करने में जुट गयी। दूसरी ओर सीमेंट लदे ट्रक का चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। गौरतलब है कि इसे लेकर पिछले 3 दिनों में इस इलाके में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 8 लोग घायल हो गए। इलाके के रहने वाले प्रकाश मंडल ने बताया कि सुस्तानी मोड़ से ओल्ड मालदा थाने के नारायणपुर इलाके तक करीब 4 किलोमीटर सड़क बनायी  जा रही है।   इस  वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर  जाम की समस्या बनी रहती है।  यहाँ अक्सर दुर्घटना होती रहती। मालदा थाने की  पुलिस सूत्रों के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं गंभीर रूप से घायल 4 लोग अस्पताल में भर्ती है। सीमेंट लदे ट्रक का चालक फरार है। पुलिस दोनों ट्रक को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.