वाममोर्चा की ओर से आज आहूत 12 घंटे बंगाल बंद के दौरान मालदा के गाजोल में सीपीएम समर्थकों ने शहर के विद्रोही मोड़ में टायर जलाकर बंद के समर्थन में प्रदर्शन किया। इसके साथ ही इन लोगों ने बंद के समर्थन में शहर के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा की। सीटू के गाजोल ब्लॉक सचिव मुशर्रफ हुसैन ने बताया कि बंद का पूरे शहर में व्यापक असर देखा जा रहा है। दूकान पाट बंद हैं। सड़कों पर वाहन नदारद है। लोग स्वतःस्फूर्त भाव से बंद का समर्थन कर रहे हैं।
मालदा में टायर जलाकर बंद समर्थकों ने किया प्रदर्शन
