मां भगवती जागरण समिति, सिलीगुड़ी द्वारा जागरण महोत्सव का आयोजन आगामी 19 से 24 अक्टूबर तक

उत्तर पूर्वी भारत के इस विशालतम जागरण के आयोजन में देश के सुविख्यात भजन गायक मनोज मिश्रा, मुम्बई, राजू मेहरा, कोलकाता एवं सुमन पपीहा, दिल्ली आदि आ रहे हैं

सिलीगुड़ी (निज संवाददाता) मां भगवती जागरण समिति, सिलीगुड़ी द्वारा जागरण महोत्सव का आयोजन आगामी 19 से 24 अक्टूबर तक शिवम पैलेस, बर्दवान रोड सिलीगुड़ी में धूमधाम से किया जाएगा। इस उपलक्ष में आश्विन शुक्ल पंचमी 19 अक्टूबर वार, बृहस्पतिवार को 20वां विशाल भगवती जागरण का भव्य एवं दिव्य आयोजन होगा।उत्तर पूर्वी भारत के इस विशालतम जागरण के आयोजन में देश के सुविख्यात भजन गायक मनोज मिश्रा, मुम्बई, राजू मेहरा, कोलकाता एवं सुमन पपीहा, दिल्ली आदि आ रहे हैं।मैया के जगराते में भक्तों को भक्तिमय भजन सुना कर भाव- विभोर करने में इनका कोई सानी नहीं है। जागरण में नयनाभिराम झाकियां कोलकाता के संजय शर्मा एण्ड ग्रुप द्वारा प्रस्तुत की जाएंगी। महाषष्ठी के अवसर पर गरबा का कार्यक्रम रखा गया है। सप्तमी से नवमी तक पूजा देखने हेतु भकों का तांता लगा रहता है। इन तीन दिनों में हजारों भक्तों को खिचड़ी का महाप्रसाद वितरित किया जाता है। इस वर्ष मण्डप सज्जा का कार्य मेदिनीपुर के सुविख्यात कलाकारों की टीम कर रहे हैं। मण्डप की भव्यता एवं दिव्यता का आलौकिक दृश्य भक्त वृन्द देखते ही रह जाएंगे। माता रानी एवं अन्य देव प्रतिमाओं की सुन्दरता भी आकर्षण का केन्द्र रहेगा।जागरण परिवार की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया गया कि जागरण महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस वर्ष भक्तों को अभिनय एवं आलौकिक सन्जा, भक्तिभाव से परिपूर्ण वातावरण का दिव्य अनुभव प्राप्त होगा। आयोजन को सफल बनाने में जागरण परिवार के सभी 108 सदस्य सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।उल्लेखनीय है कि मां भगवती जागरण समिति द्वारा 2004 से हर वर्ष आश्विन शुक्ल पंचमी के दिन माता रानी के जागरण का आयोजन हो रहा है। इस वर्ष इस दिव्य आयोजन का 20वां वर्ष है। सम्पूर्ण भगवती जागरण परिवार विपुल उत्साह के साथ आयोजन की सफलता हेतु सक्रिय है। यहां की भव्यता एवं दिव्यता के साथ-साथ भक्तिभाव से परिपूर्ण वातावरण भों के लिए आकर्षण का केन्द्र है।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *