दुकान पर बैठक कर सड़क पर से गुजरनेवाली महिलाओं पर फब्तियां कसने का विरोध करने पर एक चाय विक्रेता की पीट पीट कर हत्या करने का प्रयास किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना बुधवार सुबह मालदा शहर के गयेशपुर इलाके की है. हमले के बाद चाय विक्रेता के चिल्लाने पर आस पास के लोगों को अपनी ओर आते देख उपद्रवी वहां से भाग निकले। बदमाशों ने चाय विक्रेता की दुकान में तोड़फोड़ भी की । पीड़ित चाय विक्रेता का घायल अवस्था में मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है।चाय विक्रेता रोहित सब्जी , भोला सब्जी समेत पांच लोगों के खिलाफ इंग्लिशबाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घायल चाय विक्रेता का नाम अरमान सब्जी (42) है। वह गयेसपुर इलाके का रहनेवाला है। अरमान सब्जी घर से थोड़ी दूरी पर फुटपाथ पर एक अस्थायी चाय की दुकान चलाता है। वह किसी तरह उस चाय की दुकान को चलाकर अपना जीवन यापन करता है। बताया जा रहा पिछले कुछ दिनों से विभिन्न इलाके के युवा चाय की दुकान पर चाय पीने आते और महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी किया करते थे। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने उसे बांस व डंडों से बुरी तरह पीटा। इसके साथ ही उसकी दुकान में तोड़फोड़ की गई। इधर ग्रामीणों ने अरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग में विरोध प्रदर्शन किया। खबर मिलते ही पुलिस इलाके में पहुंचकर हालत को नियंत्रित किया। पुलिस ने बताया की पूरी घटना की जांच शुरू कर दी गई है।