भले ही चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तिथि का ऐलान नहीं किया हो लेकिन सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टी चुनाव प्रचार में जुट गई है। इस बीच मालदा में तृणमूल कांग्रेस ने मंत्री गुलाम रब्बानी के जरिये चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया। मालदा के हरिशचंद्रपुर टाउन लाइब्रेरी मैदान में हरिशचंद्रपुर विधानसभा के कोर्डिनेटर तथा पूर्व विधायक ताजामुल हुसैन के आह्वान पर एक जनसभा का आयोजन किया गया था. मंत्री गुलाम रब्बानी सभा में बतौर मुख्य वक्त उपस्थित थे। इसके अलावा स्टेट कमेटी के वाइस प्रेसिडेंट मोयाज्जम हुसैन, जिला महासचिव जम्मू हुसैन, तबारक हुसैन चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष हजरत अली समेत काफी संख्या में अन्य नेता और समर्थक उपस्थित थे। जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री गुलाम रब्बानी ने भाजपा को बंगाल से खदेड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा भाजपा देश में सांप्रदायिकता की बीच बो रही है. उन्होने कहा भाजपा सरकार अपनी राजनीतिक सुविधा के लिए बंगाल विधान सभा चुनाव की तिथि की घोषणा को पीछे ले जा रही है। साथ ही उन्होएँ भाजपा सरकार पर सीबीआई को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर नेताओं पर डराने – धमकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में खेल होगा और राज्य की जनता खेल खेलेगी। मंत्री ने राज्य सरकार की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की गिनाते हुए कहा राज्य की तृणमूल सरकार लगातार जनता के कल्याण के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा बंगाल की हर सीट पर केवल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही उम्मीदवार होगी। इसलिय अधिक से अधिक वोटों से उन्हें जिताना होगा। दूसरी ओर पूर्व विधायक तथा 40 नंबर विधानसभा के कोऑर्डिनेटर ताजामूल हुसैन ने कांग्रेस विधायक पर हमला करते हुए कहा पिछले 5 सालों में इलाके में कुछ भी विकास नहीं हुआ। 2016 से 2021 तक इस इलाके का विकास ठप पड़ा रहा।