भारत के दौरे पर आए माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने कही, AI के ग्लोबल इनोवेशन में भारत की होगी अहम भूमिका

57

भारत के दौरे पर आए माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) सत्या नडेला . इस दौरान वह भारत में होने वाले आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई फ्यूचर पर काफी चर्चाएं कर रहे हैं. उन्होंने इस बात का ऐलान भी किया कि उनकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट 20 लाख भारतीय नागरिकों को एआई की ट्रेनिंग देगी जो लोग एआई की स्किल्स का इस्तेमाल करके भविष्य में रोजगार पा सके.

आज माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं सीईओ सत्या नडेला ने अत्याधुनिक प्रोडक्ट्स एवं सॉल्यूशंस बनाने में भारतीय डेवलपर कम्युनिटी की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया. दरअसल, आज यानी 8 फरवरी 2024 को नडेला बेंगलुरु के माइक्रोसॉफ्ट एआई टूर में 1,100 डेवलपर्स और टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के सैकड़ों दिग्गजों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे विश्व स्तर पर एआई को आगे बढ़ाने में भारतीय डेवलपर्स की प्रभावी भूमिका है और होगी.