भाजपा के पुराने नेताओं को रास नहीं आ रहा शंकर घोष

भाजपा के पुराने नेताओं को रास नहीं आ रहा शंकर घोष 

भाजपा द्वारा हालही में सीपीएम छोड़कर पार्टी में शामिल होने वाले शंकर घोष को सिलीगुड़ी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर पार्टी के पुराने नेता व कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी देखी जा रही है।इन नेताओं ने शनिवार को  संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के इस निर्णय के खिलाफ आवाज उठायी। भाजपा के सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला के पूर्व अध्यक्ष निपेन दास ,कृष्णेंदु दे सहित अन्य भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि शंकर घोष को उम्मीद्वार बनाये जाने पर सवाल उठाते हुए कहा शंकर घोष लालची और रंग बदलने वाला इंसान हैं। उन्होंने कहा टिकट पाने के लिए वे भाजपा में शामिल हुए हैं। इन  नेताओं ने कहा  चुनाव जीतने  के बाद शंकर घोष भाजपा छोड़कर दोबारा  सीपीएम में लौट जायेंगे। भाजपा के इन पुराने नेताओं ने शंकर घोष के साथ साथ सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल के खिलाफ भी नाराजगी जतायी। इन  नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रवीण अग्रवाल सिलीगुड़ी में पार्टी कार्यालय स्थापित करने के लिए दिल्ली से 7 करोड़ रुपये लेकर आए। उन पैसों का कोई हिसाब किताब नहीं है।  इसके अलावा टिकट देने में भी खेल हुआ है। भाजपा के  सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला के पूर्व अध्यक्ष निपन दास ने कहा कि वे भाजपा उम्मीदवार शंकर घोष का समर्थन नहीं करेंगे।  इसके अलावा उन्होंने भाजपा के सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल पर  वित्तीय घोटाले का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ अदालत में मामला दायर करने की बात कही। वहीँ भाजपा नेता  कृष्णेंदु डे ने कहा भाजपा में फिलहाल  जो कुछ चल रहा है वह ठीक नहीं है। दूसरी ओर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने फोन पर बताया  यदि पार्टी में किसी सदस्य को कोई आपत्ति है तो इस बारे में पार्टी प्लेटफार्म पर बातें रखनी चाहिए।  साथ ही उन्होंने  कहा अपना स्वार्थ सिद्ध नहीं होने पर लोग पार्टी को बदनाम करने पर उतारू हो जाते हैं।   

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *