बिहार विधानसभा चुनावः 28 अक्टूबर, 3-7 नवंबर को वोटिंग, 10 नवंबर को नतीजे

98

कोरोना (Corona Virus) काल में जहां विश्व के 70 देशों में चुनाव रद्द किए गए हैं वहीं भारत में बिहार विधानसभा (Bihar Election 2020) का चुनाव 28 अक्टूबर से होने जा रहा है. तीन चरणों में होने वाले चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाए हैं. इस बार चुनाव प्रचार सिर्फ वर्चुअल तरीके से किया जाएगा. एक बूथ पर एक हजार से अधिक वोटर नहीं होंगे, वहीं वोटिंग का समय भी एक घंटा बढ़ा दिया गया है. कोरोना के मरीज भी वोट डाल सकेंगे. प्रचार से लेकर वोटिंग में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा. 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.

अगर पिछले चुनाव के ट्रैक रिकॉर्ड पर नज़र डाली जाए तो सितंबर महीने के अंत तक बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है. 2015 में चुनाव आयोग ने सितंबर महीने में ही चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया था.