बिहारः मुंगेर गोलीकांड पर फिर बवाल, लोगों ने थाना फूंका, SP लिपि सिंह और DM हटाए गए

100

बिहार के मुंगेर में गोलीकांड को लेकर गुरुवार को फिर बवाल हुआ। गुस्साए लोगों ने पूरब सराय थाने में आग लगा दी। उग्र भीड़ ने कई पुलिस वाहन फूंक दिए। एसडीओ व डीएसपी के दफ्तर व आवास पर भी पथराव किया गया। जिले की स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने जिला कलेक्टर राजेश मीणा व एसपी लिपि सिंह को हटा दिया। आज ही नए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की तैनाती की जाएगी।

मुंगेर पुलिस गोलीकांड में कार्रवाई करने में शासन ने इतना समय क्यों लिया इसपर सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पर सवाल उठ रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि गोली चलाने का आदेश देने वाली एसपी लिपि सिंह पर कार्रवाई करने में इतना वक्त क्यों लग गया। सीपीआई नेता कन्हैया कुमार समेत अन्य विपक्षी नेता भी सवाल पूछ रहे हैं कि इस मामले में शासन प्रशासन को एक्शन लेने में इतना समय क्यों लग गया।

यहां बता दें कि आरोपी एसपी लिपी सिंह जेडीयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह की बेटी हैं। आरसीपी सिंह सीएम नीतीश कुमार के विश्वासपात्र माने जाने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी हैं।