लापता बेटी की तलाश के लिए एक माँ ने पुलिस से गुहार लगाई है। घटना पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले की है। जानकारी के अनुसार जलपाईगुड़ी नगरपालिका के सात नंबर वार्ड के भाटिया बिल्डिंग इलाके की रहनवाली बारहवीं की छात्रा शीशा कामती 11 मार्च दोपहर को बिना किसी घर से निकल पड़ी। 17 वर्षीय शीशा कामती जलपाईगुड़ी सोनाली बालिका उच्च विद्यालय में पढ़ती है , शीशा की रिंकी कामती ने बताया कि लापता होने के बाद विभिन्न स्थानों में उसकी तलाश की गई लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार उन्होंने जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर पुलिस से मदद की गुहार लगायी है। साथ ही उन्होंने बताया कि उसकी बेटी अधिक समय मोबाइल पर व्यस्त रहती थी. इसे लेकर उन्होंने अपनी बेटी को थोड़ा फटकार लगाई। इसके बाद में अचानक उसकी बेटी घर से गायब हो गयी। फिलहाल मोबाइल पर भी उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है , इसे लेकर वे काफी चिंतित है.
बारहवीं की छात्रा लापता , मदद के लिए थाने पहुंची माँ
