बनने के चार महीने के भीतर ढह गयी शमशान घाट की दीवार , लोगों किया प्रदर्शन

उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर के माटीकुंडा इलाके में मात्र चार महीने के बाद नवनिर्मित शमशान की  दीवार ढहने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। गांव के लोगों ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि इस्लामपुर के एक ठेकेदार संस्था को यह काम सौंपा गया था।  कांग्रेस सांसद दीपा दास मुंशी ने अपने विकास कोष से श्मशान घाट के जीर्णोद्धार के लिए  6. 5 लाख रूपये  आवंटित की थी।  लेकिन बनने के मात्र चार महीने के बाद शमसान घाट की दीवार ढह गयी।  इन लोगों ने निर्माण कार्य में घटिया क्वालिटी के समान इस्तेमाल किये जाने का आरोप लगाया,  जिसके कारण बनने के मात्र 4 महीने के बाद ही यहां की दीवार ढह गई।  उन्होंने अभिलंब निर्माण कारी संस्था के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की.

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *