कोलकाता, 11 दिसंबर । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने एक और संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान 50 साल के नजीबुल्लाह के तौर पर हुई है। वह मूल रूप से बीरभूम जिले के पैकार का रहने वाला है। वह फेसबुक के जरिए युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसाता था। इसकी सूचना एसटीएफ को मिली थी जिसके बाद शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही थी। सूचना मिलने के बाद उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार सुबह इस बारे में एसटीएफ के उपायुक्त आईपीएस अपराजिता रॉय ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नजीबुल्लाह को गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया है। उसने फेसबुक पर साकिब अली नाम से अकाउंट बनाया था जिसके जरिए गैर मुस्लिमों के खिलाफ नफरत भरा पोस्ट करता था और युवाओं को आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने के लिए उकसाया था। उसका प्रिंटिंग प्रेस का बिजनेस है जहां से कट्टरपंथ से संबंधित किताबें प्रकाशित होती हैं। उसके घर से कई ऐसी किताबें मिली हैं जिसमें आतंकी गतिविधियों के बारे में उकसाया गया है। प्रारंभिक जांच के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश से जुड़ा हुआ है। उससे पूछताछ के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।