बंगाल में तबाही के नए रिकॉर्ड गढ़ रहा कोरोना, एक दिन में 11 हजार के करीब पॉजिटिव

पश्चिम बंगाल में चुनाव की भारी भीड़ और बेशर्मी से आयोजित की जा रही राजनीतिक रैलियों के बीच कोविड-19 महामारी ने लोगों को मौत की नींद सुलाने का कहर और तेज कर दिया है। भयावह हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 50014 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं जिनमें से 10784 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 688956 पर पहुंच गई है। इनमें से 614750 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं जिनमें से 5616 लोग पिछले 24 घंटों में स्वस्थ हुए हैं। चिंता वाली बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 58 लोगों की मौत हुई है जो अब तक का सर्वाधिक है।
 महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक इसकी चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10710 पर पहुंच गई है। राज्य भर में एक्टिव मरीजों की संख्या में 5110 की बढ़ोतरी हुई है और अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 63498 एक्टिव मरीज रह गए हैं जो मार्च महीने तक महज तीन हजार थे। यानी अप्रैल महीने में महज 20 दिनों के अंदर 61000 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं जो डरावना है। अब तक कुल एक करोड़ के करीब लोगों के सैंपल जांच लिए गए हैं।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *