प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग में तृणमूल ने बीडीओ ऑफिस में दिया धरना

102

पंचायत प्रधान पर भ्रष्टाचार क्व आरोप के बावजूद प्रशासन की ओर से उनके खिलाफ कोई कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस कमिटी क्व सदस्यों ने बीडीओ कार्यालय के सामने धरना दिया। धरने पर  बैठे तृणमूल कर्मियों ने आरोप लगाया कि पंडितपोता  दो नंबर ग्राम पंचायत के प्रधान इलाके के विकास में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। साथ ही उनके खिलाफ  विकास के पैसे की हेराफेरी करने का आरोप है। बीडीओ को इस बारे में बार-बार शिकायत किए जाने के बावजूद प्रधान जे खिलाफ अब तक कोई करवाई नही हुई। धरने ओर बैठे मो नूर आलम  ने कहा कि प्रधान जे खिलाफ भ्रष्टाचार के कई सबूत मिलने के बावजूद वीडियो द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के खिलाफ वे सभी धरने पर बैठे हैं।  उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन की ओर से पंचायत प्रधान के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा ।गौरतलब है कि इससे पहले कई बार प्रधान के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की ओर से  विरोध प्रदर्शन किया गया । दूसरी ओर इस्लामपुर के बीडीओ  रजत रंजन दास के साथ इस  बारे में संपर्क नहीं किया जा सका।