पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बदमाशों द्वारा रात के अँधेरे में पेट्रोल पम्प के मालिक के साथ मारपीट कर उनसे एक लाख 60 हजार रूपये छिनताई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जख्मी पेट्रोल पंप मालिक को घटना के बाद मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में गया। मालदा के इंग्लिश बाजार थाने के बुधिया स्टैंड इलाके में कल रात इस घटना के बाद इलाके में भारी तनाव देखा जा रहा है। बुधवार को अस्पताल से निकलने के बाद पेट्रोल पम्प के मालिक मासिरुद्दीन अहमद जो एक चिकित्सक भी है उन्होंने इस बारे में इंग्लिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने लोहे की रॉड से उस पर हमला कर उसके पास से एक लाख 60 हजार रूपये लूट लिए। किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया वे एक चिकित्सक भी है। फिलहाल बालूरघाट अस्पताल मेडिकल कॉलेज में ऑफिसर पद पर नियुक्त है। उनका घर मालदा के इंग्लिश बाजार थाने के नरहट्टा ग्राम पंचायत के बुधिया इलाके में है। पुकुरिया थाने के पिगंज कुचिहारी इलाके में उनका पेट्रोल पंप है। उसके पिता मोहम्मद हकीमुद्दीन पेट्रोल पंप की देखरेख करते हैं. कुछ दिन पहले वे अपने घर घूमने आये थे। इसके बाद वे खुद पेट्रोल पंप ,की देखरेख कर रहे हैं। मंगलवार रात पेट्रोल पंप बंद कर वे अपने पिता के साथ घर लौट रहे थे। तभी बुधिया स्टैंड इलाके में कुछ बदमाश उनका रास्ता रोका। उनके साथ मारपीट की। पिता को बचाने के दौरान वह जख्मी हो गए।