नए एंड्राइड मोबाइल सेट खरीदने को लेकर पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मालदा जिले के हबीबपुर थाने के आईहो रतिराम पारा इलाके में इस घटना के बाद भारी शोक की लहर दौड़ पड़ी। गृहवधू का शव उसके कमरे से फंदे से लटकता बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि मृत गृहवधू का काकली मंडल है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार सात महीने पहले महिला का विवाह हबीबपुर के चांद पारा इलाके के निरामय मंडल के साथ हुआ था। निरामय मंडल पेशे से श्रमिक है। बताया जाता है कि हालही में काकली ने अपने पति से एक एंड्राइड मोबाइल खरीदने की मांग की। आर्थिक अवस्था ठीक नहीं होने के कारण पति ने फिलहाल एंड्राइड मोबाइल करने से इंकार कर दिया। पति द्वारा एंड्राइड मोबाइल खरीदने से इनकार करने से नाराज होकर काकली चार दिन पहले ससुराल छोड़कर अपने पिता के घर हबीबपुर थाने के आइहो रतिरामपाड़ा चली गयी। गृहवधू के पिता नीलकांत चक्रवर्ती ने बताया कि 4 दिन पहले उसकी बेटी ससुराल से उनके घर चली आयी। शनिवार शाम को वे सभी पड़ोसी के बेटे की शादी में निमंत्रण खाने गए थे। रात को घर लौटने पर उन्होंने देखा कि उसकी बेटी अपने कमरे में फंदे से लटक रही है। उन्होंने पुलिस को सुचित किया। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।