भारत से सीमा विवाद के बीच नेपाल कालापानी पर नजर रखने के लिए छांगरु इलाके में जवानों के लिए मकान बनाने जा रहा है। नेपाल के गृह मामलों के मंत्री राम बहादुर थापा ने शुक्रवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के कालापानी क्षेत्र की सीमा से लगे छांगरु में नेपाली सशस्त्र पुलिस बल (APF) के लिए बटालियन मुख्यालय की आधारशिला रखी। इस दौरान थापा ने दार्चुला के तिंकर गांव का भी हवाई निरीक्षण किया।
उत्तराखंड सरकार के एक सूत्र ने टेलिग्राफ से बताया, थापा ने चंगरू के नजदीक सीतापुल के ग्रामीणों के साथ बातचीत में कहा कि नेपाल के युवाओं के लिए आर्म्ड पुलिस फोर्स में शामिल होेने का बेहतरीन मौका है क्योंकि आर्म्ड पुलिस फोर्स विस्तार की योजना बना रही है.
हाल ही में, नेपाल की सरकार ने स्कूली पाठ्यक्रम में भी नेपाल के नए नक्शे को शामिल किया था. हालांकि, विवाद बढ़ने पर सरकार ने अपना ये फैसला वापस ले लिया. स्कूली बच्चों के लिए लाई गई किताब के एक अंश में लिखा था, 1962 में चीन से युद्ध के खत्म होने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने नेपाल के राजा महेंद्र से अपनी आर्मी को कुछ वक्त तक और ठहरने देने का अनुरोध किया था. लेकिन 60 सालों के बाद भी नेपाल की जमीन से अपनी आर्मी हटाने के बजाय भारत सरकार इन इलाकों को अपने नक्शे में शामिल कर रही है जबकि ये जमीन उसे अस्थायी तौर पर दी गई थी.