नांटू का निर्दलीय चुनाव लड़ना दुर्भाग्यजनक – गौतम देव

125

वरिष्ठ तृणमूल नेता व डाबग्राम फूलबाड़ी के तृणमूल उम्मीदवार गौतम देव ने पार्टी नेता नांटू पाल द्वारा सिलीगुड़ी के तृणमूल उम्मीदवार को लेकर अपनी नारजगी जताते हुए   निर्दलीय उम्मदीवार के रूप चुनाव लड़ने को दुर्भाग्यजनक करार देते हुए उन्हें इस पर पुनर्विचार करने का सुझाव दिया है. सोमवार को चुनाव प्रचार के दौरान इस बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर नांटू पाल  को  उन्होंने  इस बारे में काफी समझाया। उन्होंने कहा नांटू पाल उनका हाथ पकड़ कर ही 2004 में तृणमूल कांग्रेस में आये थे। उन्होंने उसे काफी मदद की।  गौतम देव ने कहा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन मुख्यमंत्री ने खुद की है।  पार्टी के भीतर अनुशासन में रहकर पार्टी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होता है। श्री देव ने कहा पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी कुछ दिन पहले उसके घर जाकर उसकी बेटी की शादी में उसे आशीर्वाद दी थी। राजनीतिक लम्बा सफर है। राजनेताओं में महत्वकांक्षा होना स्वाभाविक है पर समय का इन्जार करना पड़ता है। उन्होंने आशा व्यक्त कि नांटू पाल अपनी जिद छोड़कर पहले की तरह तृणमूल कर्मी की तरह काम करेंगे।