उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज ब्लॉक प्रशासन की ओर से बुधवार को नए मतदाताओं को ईवीएम की जानकारी दी गई। बुधवार को कालियागंज ब्लॉक के विभिन्न इलाके में नए मतदाताओं को इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन अर्थात ईवीएम एवं वोटर वेरीफिकेशन पेपर ऑडिट ट्रायल अर्थात विविपैट के इस्तेमाल की जानकारी दी गई। इसके साथ ही मतदाताओं को अपने मताधिकार के बारे में जागरूक किया गया. कालियागंज ब्लॉक प्रशासन की ओर से आज अस्थाई शिविर लगाकर नए मतदाताओं को एवीएम के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग कैसे करे इसकी विस्तार से जानकारी दी गई. गौरतलब है कि इस बार कोरोना के प्रोटोकॉल को मानते हुए मतदान होगा। कोरोना प्रोटोकॉल के बारे में भी नए मतदाताओं को जानकारी दी गई। इसके साथ ही ब्लॉक प्रशासन की ओर से बताया गया है कि मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।