दो आग्नेयास्त्र के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, डकैती के लिए जाने के दौरान पुलिस ने दबोचा

 विधानसभा चुनाव से पूर्व कूचबिहार जिले में पुलिस ने दो आग्नेयास्त्र के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार कूचबिहार घोकसदंगा थाना इलाके के फुलवारी – फालाकाटा 31 राष्ट्रीय राजमार्ग पर न्यू चेंदगराबांधा चेक पोस्ट इलाके में अभियान चलाकर इन बदमाशों को पकड़ा गया ,माथाभांगा  के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ दोरजी  ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर यह जानकारी दी.  इस अवसर पर माथाभांगा महकमा पुलिस अधिकारी सुरजीत मंडल, माथाभांगा पुलिस के सीआई  देवदूत गजमेर  , घोसकादाना थाने के  ओसी  देवाशीष राय उपस्थित थे।  संवाददाताओं से बातचीत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ दोरजी ने बताया कि रविवार तड़के सुबह पुण्डीबाड़ी – फालाकाटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाल रंग की गाड़ी से तीन बदमाश डकैती के उद्देश्य से जा रहे थे। खुफिया जानकारी के आधार पर घोकसाडांगा के ओसी देवाशीष राय के नेतृत्व में पुलिस ने न्यू चेंगरबांधा  चेक पोस्ट इलाके में गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली।  तलाशी के दौरान गाड़ी से  दो आग्नेयास्त्र व तीन राउंड कारतूस बरामद किए गए। इसके साथ ही पुलिस ने गाडी में सवार सैफुल हक, बाप्पा हक़ एंव जाकिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। इनमें सैफुल  हक़ माथाभाँगा फूका रहने वाला है जबकि अन्य दो आरोपी  वीरपाड़ा इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दोनों को कल अदालत में पेश किया गया। आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *