दिल्ली जा रहे हैं राजीव बनर्जी, अमित शाह और जेपी नड्डा से हो सकती है मुलाकात

102

ममता बनर्जी के कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद तृणमूल कांग्रेस के प्राथमिक सदस्यता छोड़ चुके हावड़ा के डोमजुर से विधायक राजीव बनर्जी दिल्ली जा रहे हैं। उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि आज ही यानि शनिवार शाम को दिल्ली पहुंच जाएंगे। वहां भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हो सकती है। दोनों शीर्ष नेताओं ने मुलाकात के लिए राजीव बनर्जी को समय दे दिया है। यह भी खबर है कि वह दिल्ली में ही भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं। दरअसल शुक्रवार को ही राजीव बनर्जी ने विधायक पद से इस्तीफा दिया था और उसके थोड़ी देर बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखकर तृणमूल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी थी। आज यानि शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता आने वाले थे और रविवार को हावड़ा जिले के डुमुरजोला में आयोजित जनसभा के दौरान उन्हीं के मंच पर राजीव बनर्जी के भाजपा में शामिल होने की चर्चा थी। लेकिन दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके के बाद अमित शाह ने अपना बंगाल दौरा टाल दिया है। इसके बाद ही राजीव बनर्जी ने दिल्ली जाने का निर्णय लिया है। सूत्रों ने बताया है कि उनके साथ भाजपा के कुछ प्रदेश स्तर के नेता भी रह सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी के बंगाल प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी दिल्ली बैठकम में शामिल हो सकते हैं।