दिल्ली के बाद UP समेत 10 राज्य 1 जून से दे सकते हैं लॉकडाउन में छूट,

दिल्ली ने पहले ही 1 जून से निर्माण और फैक्ट्री गतिविधियां शुरू होंगी. यूपी (UP Lockdown News) समेत कई राज्यों ने संकेत दिया है कि वो 1 जून से लॉकडाउन में छूट दे सकते हैं. जबकि पंजाब (Punjab Lockdown News), राजस्थान (Rajasthan Corona News) समेत कई राज्यों ने जून के पहले हफ्ते के आगे कोरोना से जुड़ी पाबंदियां बढ़ा दी हैं. ऐसे में अगर आप भी जून में किसी यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो जान लीजिए कि आपके राज्य में पाबंदियां बढ़ेंगी या ढील मिलेगी. 31 मई से (Delhi Lockdown News) खुलने या अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘हमें दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों का ध्यान रखना है .UP Corona curfew Lockdown) 31 मई की सुबह 7 बजे तक प्रभावी रहेगा. 01 जून से इसमें और ज्यादा ढील दिए जाने के संकेत हैं. अभी रोडवेज बसों के दूसरे राज्यों जाने पर रोक है. साप्ताहिक बाजार बंद हैं. बाजारों में ज्यादातर दुकानें भी बंद अभी बंद हैं, जिन्हें कुछ घंटे खोला जा सकता है. पंजाब में कोरोना से जुड़ी पाबंदियां 10 जून तक रहेंगी. लेकिन कोविड के मामलों में कमी को देखते हुए निजी वाहनों में यात्रियों की संख्या की सीमा हटा दी गई है. चंडीगढ़ प्रशासन ने नाइट और वीकेंड कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ा दिया है. राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन  की अवधि 8 जून तक तय कर दी है. हालांकि जिन जिलों में संक्रमण घटा है, वहां 1 जून से कारोबारी गतिविधियों में छूट दी जा सकती है. असम (Assam) में सभी कार्यालय,धार्मिक स्थल और बाजार शहरी एवं कस्बाई इलाकों में 12 मई से 15 दिनों के लिए यानी 27 मई तक बंद रहेंगे. सिक्किम, मिजोरम, में 31 मई तक पूर्ण लॉकडाउन है. अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में 7 जून तक और नगालैंड में 11 जून तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. मणिपुर के 7 जिलों में 28 मई तक कर्फ्यू है. मेघालय के सबसे ज्यादा प्रभावित ईस्ट खासी हिल्स जिले में 31 मई तक लॉकडाउन है.त्रिपुरा में कोविड-19 कर्फ्यू 5 जून तक बढ़ा दिया गया है.

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *