तेंदुए के बाद बंदर के खौफ में जी रहे लोग   जलपाईगुड़ी

जलपाईगुड़ी में तेंदुए का आतंक समाप्त नहीं हुआ की अब लोगों में जंगली बंदरों का डर सताने लगा है . जंगली बंदरों ने इलाके के कुछ लोगों पर हमला कर दिया है।  कचुआ नंदनपुर इलाके में इस घटना के बाद लोगों में बंदरों को लेकर भारी दहशत देखी जा रही है। गौरतलब है कि जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के कचुआ कांडीपारा तीन नंबर स्पार क्षेत्र के निवासियों ने कुछ समय पहले अपने इलाके में एक तेंदुआ को  देखा था. जब उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी तो वन विभाग द्वारा बाघ को पकड़ने के लिए वहां  पिंजरा लगाया गया। लेकिन तेंदुआ अभी भी उस पिंजरे में नहीं फंसा है।इस बीच स्थानीय लोग दहशत में जी रहे हैं।

कई स्थानीय लोगों को कभी-कभी वहां रात में बाघों की दहाड़ सुनाई देती है। उनका बाघ से खौफ अभी खत्म नहीं हुआ है कि   अब इलाके में  एक बड़ा जंगली बंदर   घूमते देखा जा रहा है।  लोग बंदर के खौफ में जी रहे हैं ।

By Business Correspondent

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *